Vaishali में प्रसाद खाने के बाद अचानक 126 लोग बीमार...
Jun 13, 2022, 09:00 AM IST
वैशाली में एक ही गांव के 126 लोग बीमार हो गए,जिसके बाद विषाक्त प्रसाद खाने से बीमार होने की आसंका जताई गई है,पूजा का प्रसाद खाने के तुरंत बाद 5-6 लोग गंभीर रूप से और बाकी सभी आनसिंक रूप से बीमार थे,आज अचानक 60 बच्चों समेत 126 लोगो की हालत बिगड़ गई...देखिए पूरी ख़बर...