भारत के प्रथम राष्ट्रपति Rajendra Prasad की 138वीं जयंती...Siwan के जीरादेई में भव्य कार्यक्रम की तैयारी
Dec 03, 2022, 04:55 AM IST
भारत के प्रथम राष्ट्रपति और भारत रत्न राजेंद्र प्रसाद ( Rajendra Prasad ) की आज 138वीं जयंती है...राजेंद्र बाबू की जयंती को लेकर सीवान के जीरादेई में भव्य कार्यक्रम की तैयारी चल रही है...दूसरी तरफ जीरादेई की अनदेखी भी की गई..जिसकी तस्वीर सामने आई है.