Dhanbad Fire: धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, 14 की मौत
Feb 01, 2023, 00:22 AM IST
धनबाद (Dhanbad Fire) के जोड़ाफाटक के आशीर्वाद अपार्टमेंट में आग लगने से 14 लोगों की मौत हुई है. आग अपार्टमेंट के तीसरी और चौथी मंजिल (dhanbad ashirwad tower fire) में लगी थी. जिससे कई लोग अपार्टमेंट में फंस गए और 10 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 14 लोगों की झुलस कर मौत हो गयी. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. चाव का काम भी पूरा हो गया है . बताया जा रहा है की जिस फ्लैट में आग लगी, उनके घर पर शादी थी...