बिहार इंजीनियर के घर पर विजिलेंस के 14 अधिकारियों की टीम ने मारा छापा
Aug 28, 2022, 21:40 PM IST
बिहार के इंजीनियर ग्रामीण निर्माण विभाग के किशनगंज मंडल के कार्यकारी अभियंता संजय कुमार राय के खिलाफ दर्ज किया गया आय से अधिक संपत्ति का मामला. किशनगंज, पटना और दानापुर में विजिलेंस की टीम ने की छापेमारी. किशनगंज में तैनात है आरोपी इंजीनियर के परिसरों में छापेमारी। करोड़ों कैश व ज्वेलरी बरामद. वीडियो में अधिकारी बरामद नोटों को गिनते करते आ रहे नजर. 14 अधिकारियों की टीम ने मारा है छापा.