Gopalganj News: 5 कंटेनर से 141 भैंसों को किया गया बरामद, 11 तस्कर समेत 9 मजदूर गिरफ्तार
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि गोपालगंज पुलिस ने 5 कंटेनर से 141 भैंसों को बरामद किया है. इन भैंसों की कुल कीमत 2 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है. वहीं भैंसों की तस्करों में शामिल 11 तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 9 मजूदरों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गोपालगंज पुलिस की डीआईयू की टीम को पशु तस्करी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने महमदपुर व बैंकुंठपुर थान क्षेत्र में यह कार्रवाई की है. देखें वीडियो.