बोधगया के महाबोधि मंदिर में थाईलैंड से आए 150 श्रद्धालु, चिवरदान समारोह में हुए शामिल
Nov 20, 2023, 15:23 PM IST
गया के बोधगया स्थित विश्वदाय महाबोधि मंदिर में थाईलैंड के बौद्ध श्रद्धालुओं के द्वारा कठिन चिवरदान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर थाईलैंड से 150 बौद्ध श्रद्धालु कठिन चिवरदान समारोह में शामिल हुए है. 3 महीने के वर्षावास के बाद कठिन चिवरदान समारोह का आयोजन किया जाता है. जो बौद्ध धर्म के लिए एक विशेष महत्व रखता है. भगवान बुद्ध के समय से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है.