16 साल के राजाराम ने कर दिया कमाल...कबाड़ के सामान से बनाई स्कूटी
Sep 18, 2022, 08:22 AM IST
भागलपुर में 16 साल के राजाराम ने कमाल कर दिया है....किसानों की परेशानी को देखते हुए राजाराम ने कबाड़ के सामान से स्कूटी बनाई है...ये स्कूटी 2 घंटा चार्ज होने पर 100 किमी तक चलती है...देखिए पूरी ख़बर...