महागठबंधन सरकार के समर्थन में पड़े 160 वोट
Aug 25, 2022, 09:44 AM IST
बिहार विधान सभा के फ्लोर टेस्ट में महागठबंधन पास हो गया, टेस्ट में सफल होने पर चारों ओर अलग ही माहौल था, महागठबंधन सरकार के समर्थन में कुल 160 वोट पड़े, बता दें कि 26 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा...देखिए पूरी ख़बर !