Bihar Thunderclap: वज्रपात से 19 लोगों की मौत, परिवारों में छाया मातम
Bihar Thunderclap: देश भर में मानसून सक्रिय हो चुका है. इसके साथ ही बिहार में भी बारिश शुरू हो गई है. बारिश की वजह से मौसम सुहाना जरूर हुआ है. लेकिन, जलस्तर बढ़ने के कारण कई लोगों को परेशानी भी हो रही है. वहीं 5 जुलाई को बिहार में बारिश के साथ हुए वज्रपात में 19 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि वज्रपात से सबसे ज्यादा मौतें भागलपुर में हुई हैं. भागलपपुर में वज्रपात से 4 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा जहानाबाद और बेगूसराय में 3-3, मधेपुरा और सहरसा में 2-2, काराकाट, वैशाली, मोतिहारी और छपरा में एक-एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है. देखें वीडियो.