आज का इतिहास, 2 सितंबर नेहरू आज के दिन बनाई थी अंतरिम सरकार
Sep 02, 2022, 22:56 PM IST
2 सितंबर इतिहास के पन्नों में दर्ज एक ऐसी तारीख है, जिस दिन बहुत सी ऐसी घटना हुई है जिसे जानना हम सब के लिए बहुत ही अहम है. साल 1573 में 2 सितंबर को ही अकबर अहमदाबाद के निकट एक निर्णायक युद्ध में जीत हासिल की थी और और गुजरात पर कब्जा कर लिया. इस जीत के बाद ये इतने खुश हुए कि उन्होंने अपनी खुशी में बुलंद दरवाजा बनवा दिया.