Samastipur में रातों रात बेरोजगार हो गए 2 हजार मजदूर
Jul 24, 2022, 12:58 PM IST
समस्तीपुर में रामेश्वर जूट मिल को अचानक बंद कर दिया गया...मिल बंद होने के बाद लगभग 2 हजार मजदूर बेरोजगार हो गए हैं...मजदूरों में आक्रोश है...साथ ही मिल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहा है...देखिए पूरी ख़बर...