Amrut Bharat Yojana के तहत झारखंड के 20 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
Aug 07, 2023, 11:26 AM IST
देश में अमृत भारत योजना के तहत 508 स्टेशन को विकसित किया जायेगा. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया. इसमें राँची रेल मंडल के दो स्टेशनो हटिया स्टेशन और पिस्का स्टेशन शामिल है. वही झारखंड के भी 20 स्टेशन शामिल किया गया है.