2024 का `दंगल` पांच स्टेट में `सेमीफाइनल`, 23 का ट्रेलर 24 की पूरी पिक्चर
रोहित Oct 10, 2023, 10:11 AM IST कल पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये ये ऐलान किया है. बता दें किछत्तीसगढ़ की 90 सीट, मिजोरम की 40 सीटे और राजस्थान के 200 सीटों पर होगा मतदान. देखना बेहद मजेदार होगा 2024 का 'दंगल' पांच स्टेट में 'सेमीफाइनल', 23 का ट्रेलर 24 की पूरी पिक्चर