Raxaul News: स्कूल बस से 204 किलो गांजा बरामद, नारकोटिक्स तस्करी का हुआ भंडाफोड़
Raxaul News: बिहार के रक्सौल सीमावर्ती क्षेत्र के तस्करों ने नारकोटिक्स तस्करी के लिए अजूबा दिमाग लगाया है. बताया जा रहा है कि स्कूल बस में फोम की सीट की जगह गांजा की सीट लगा कर तस्करी का खेल किया जा रहा था. नशा कारोबारियों पर मोतिहारी एसपी के कार्रवाई के बाद इस अजूबे तरीके के नारकोटिक्स तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. देखें वीडियो.