Jammu-Kashmir: इस साल अब तक 21 जवान हो चुके हैं शहीद, एक्शन में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां
Jammu-Kashmir: 5 अगस्त 2019 को यहां से अनुच्छेद 370 हटाया गया और सुप्रीम कोर्ट में इसकी सांविधानिकता भी साबित हो चुकी है. आज यह राज्य एक बार फिर चर्चाओं में है. हो भी क्यों न, सर्दियों में आतंकवादियों ने सिर उठाना जो शुरू कर दिया है. गुरुवार को ही राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों ने भारी हथियारों के साथ सेना के जवानों पर हमला बोल दिया, जिसमें हमारे 4 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हो गए. 2023 में अब तक सेना के 21 जवान शहीद हो चुके हैं. जम्मू कश्मीर में राजौरी के जिस हिस्से में सेना के काफिले पर हमला हुआ वो जगह पाकिस्तानी सीमा से करीब 50-60 किलोमीटर दूर है. देखें वीडियो.