यूपी का जुगाड़ 101, बैठा रखीं थीं 27 सवारी 1 ऑटो में
Jul 11, 2022, 15:22 PM IST
यूपी के फतेहपुर जिले का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में तेजी से जा रहे ऑटो रिक्शा की चेकिंग करने पुलिस रिक्शे को रोकती है. और यह देख कर सिर पकड़ लेती है की ड्राइवर समेत 27 लोग एक ऑटो में ठुसे हुए सफर कर रहे थे. मजेदार वीडियो पर ठहाके लगाते नेटिज़ेंस बोले भाईसाहब पूरे मोहल्ले को लेकर निकले थे क्या?