Agnipath Scheme लागू होने के बीच सीधी भर्ती से Indian Army में शामिल हुए 293 जवान
Jul 02, 2022, 15:22 PM IST
Indian Army : शनिवार को दानापुर के बिहार रेजिमेंटल सेंटर के परेड ग्राउंड में भारतीय सेना में सीधी भर्ती के लिए अंतिम पासिंग आउट परेड संपन्न किया गया. जहां 9 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद 293 रंगरूटों को उनके अपने-अपने धर्म ग्रंथ का शपथ दिलाकर भारतीय सेना में शामिल किया गया. भारतीय सेना के जवानों ने कहा कि देश के लिए यह गर्व की बात होगी. हम अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करेंगे. इस मौके पर जवानों ने खुशी जाहिर किया है. बिहार रेजिमेंटल सेंटर में 293 रंगरूट को सेना में किया गया शामिल ये सभी 180 और 181 बैच के हैं. यह रंगरूट 90 दिनों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद सेना में शामिल हुए हैं....देखिए पूरी ख़बर !