Bangladesh Crisis Update: Sheikh Hasina का तख्तापलट होते ही चकनाचूर हुआ 3 लाख बिहारी मुसलमानों का सपना!
Bangladesh Crisis Update: बांग्लादेश आज जल रहा है और उस आग में 3 लाख बिहारी भी जल रहे हैं. वो पहले भी जल रहे थे और आज भी जल रहे हैं. जलना उनकी नियति बन चुकी है. बिहार छोड़ने के बाद से लेकर आज तक वे कभी बांग्लादेश के हो न सके, क्योंकि वे उर्दू जुबान के मुसलमान हैं और बांग्लादेश में बांग्ला भाषी मुसलमानों की बहुतायत है. बोली से पहचाने जाने वाले बिहारी मुसलमानों ने अपने लिए बांग्लादेश चुना और यही उनका अपराध है. देखें वीडियो.