इस योजना से हर महीने मिलेगा 3000 रुपये, श्रमिकों के लिए वृद्धावस्था में बना सहारा
Fri, 09 Sep 2022-6:05 pm,
Shram Yogi Mandhan Yojana Pension Scheme : केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई श्रम योगी मानधन योजना. यह योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पेंशन प्रदान करेगी. यह लाभ वे लोग ले सकते हैं जिनकी मासिक आय ₹15000 या उससे कम है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 1 फरवरी को इसकी घोषणा की थी. योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के वाहन चालक, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, गृह कामगार, भट्ठा श्रमिक आदि श्रमिक उठा सकते हैं. 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये की पेंशन राशि दी जाएगी. लाभार्थियों को हर माह लाभार्थियों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र के आधार पर हर साल कम से कम 660 से 2000 रुपये जमा करने होंगे. लाभार्थी की मृत्यु या अपंगता होने पर परिवार को 50 प्रतिशत पेंशन दी जाएगी.