हेमंत कैबिनेट की बैठक में लगी 32 प्रस्तावों पर मुहर, पांच थाना बनाने को लेकर दी गई स्वीकृति
रोहित Oct 06, 2023, 08:22 AM IST हेमंत कैबिनेट की बैठक में लगी 32 प्रस्तावों पर मुहर. कैबिनेट की इस बैठक में सरकार ने झारखंड में पांच थाना बनाने को लेकर स्वीकृति दी गई. इसके अलावा लोहरदगा हिंसा प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा.