4 बुजुर्ग, एक विधवा प्रेमिका और फिर पांचवें बुजुर्ग प्रेमी की हत्या, जाने पूरा मामला
Nov 29, 2022, 18:33 PM IST
बिहार के नालंदा जिले में एक बुजुर्ग को प्यार की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. नालंदा जिले में प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 30 साल की विधवा के चार बुजुर्ग प्रेमियों ने मिलकर पांचवें प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस ने जब विधवा प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो न सिर्फ मामले का भंडाफोड़ हुआ बल्कि पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, मामला अस्थावा थाना क्षेत्र के बलवापुर गांव का है, जहां 32 वर्षीय एक विधवा चाय की दुकान चलाती थी. उसके चार बुजुर्गों से संबंध थे. पुलिस का कहना है कि इसी बीच इस कहानी में बुजुर्ग तृप्त शर्मा (70) की एंट्री हो गई. शर्मा ने भी बाँकियो की तरह महिला से प्रेम प्रसंग बनाने का अनुरोध किया. बताया जाता है कि इससे महिला का पूर्व प्रेमी भड़क गया. जिसके बाद सभी प्रेमियों ने महिला के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई. महिला ने चारों प्रेमी के साथ 19 अक्टूबर को शर्मा को सुनसान जगह पर बुलाया. इसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.