दरभंगा DMCH में 400 बेड के सर्जिकल भवन का उद्घाटन, बीजेपी ने पूछा कब शुरू होगा इलाज?
Nov 27, 2023, 23:29 PM IST
दरभंगा डीएमसीएच में सर्जिकल भवन का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ. जदयू और राजद के लोगों ने खुशी जताई. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिथिलांचल को 2500 बेड के अस्पताल का तोहफा दिया और 400 बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया. इस पर सभी यही कह रहे हैं कि अब दरभंगा डीएमसीएच 2500 बेड का अस्पताल बनेगा जिसमें 400 बेड का भी आज उद्घाटन हो गया. एम्स को लेकर मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि अब दरभंगा में एम्स शोभन बाइपास में ही बनेगा. उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए नगर विधायक संजय सरावगी ने सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि यह योजना एनडीए सरकार के समय की है. सारा काम एनडीए सरकार ने ही किया है. आधी-अधूरी तैयारियों के साथ जल्दबाजी में उद्घाटन किया गया है. नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री से कहा है कि उद्घाटन तो हो गया, मरीजों को इलाज कब मिलेगा. क्योंकि कल से यहां कोई अधिकारी नहीं मिलेगा.