तैयार हुआ Bihar Vidhansabha में 60 फीट का शताब्दी स्मृति स्तंभ
Jun 05, 2022, 15:55 PM IST
बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह (Bihar Vidhan Sabha Building Centenary Closing Ceremony) को लेकर तैयारी जोर-शोर से हो रही है....विधानसभा परिसर में 60 फीट का शताब्दी स्मृति स्तंभ भी बनकर तैयार है, जिसका लोकार्पण पीएम मोदी से करवाए जाने की तैयारी है...देखिए पूरी ख़बर !