69th National Film Awards: `पुष्पा` के लिए Allu Arjun को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड, एक्टर के घर में पार्टी शुरू
Aug 24, 2023, 23:20 PM IST
69th National Film Awards: अल्लू अर्जुन को पुष्पा में उनके दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया. आलिया भट्ट और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है.आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियाबाड़ी और कृति को मिमी के लिए मिला अवार्ड. विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह को बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए चुना गया है. फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू के लिए बेस्ट कोरियेग्राफी का अवार्ड मिला है. वहीं बेस्ट एक्शन का अवार्ड भी RRR को मिला है. पंकज त्रिपाठी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है.