इन 7 बॉलीवुड फिल्मों ने 3 दिन में कमाए ₹100 करोड़
Sep 12, 2022, 23:32 PM IST
रणबीर और आलिया स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज के 3 दिनों के भीतर ₹100 करोड़ कमाने वाली 7वीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है और अपने शुरुआती सप्ताहांत में ₹105 करोड़ के करीब. ऐसा करने वाली अन्य फिल्में 'बजरंगी भाईजान' (₹101.5 करोड़), 'सुल्तान' (₹105.6 करोड़), 'दंगल' (₹104.6 करोड़), 'टाइगर ज़िंदा है' (₹115 करोड़), 'रेस 3' ( ₹10.6 करोड़). 100.75 करोड़), संजू (₹119.35 करोड़).