Bihar में पिछले 72 घंटों में 7 जगह बड़ी वारदातें
Aug 19, 2022, 12:39 PM IST
बिहार में पिछले 72 घंटों में 7 जगहों पर बड़ी वारदातें हुई हैं...पटना से लेकर गोपालगंज तक क्राइम पर कोहराम मचा हुआ है, जहां इसी हफ्ते पटना में छात्रा को एक लड़के ने दिनदहाड़े गोली मार दी तो वहीं गोपालगंज में बेखौफ शराब माफियाओं ने गोलीबारी करते हुए एक महिला की जान लेली, यही नहीं...बांका, बगहा, भागलपुर, दानापुर में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है...देखिए पूरी ख़बर !