68th & 69th BPSC परीक्षा का डेट आ गया ...BPSC चेयरमैन से जानिए BPSC Exam Calendar
Sep 30, 2022, 22:55 PM IST
67वीं बीपीएससी (67th BPSC PT Exam) की परीक्षा संपन्न हो गई है. इसके बाद अब बीपीएससी 68वीं और 69वीं बीपीएससी परीक्षा (68th & 69th BPSC Exam) की तैयारियों में जुट गया है. बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद (BPSC Chauman Atul Prasad) के मुताबिक बीपीएससी ने निरंतर बहाली को लेकर कैलेंडर (BPSC Exam Calendar) बना लिया है. 68वीं बीपीएससी जनवरी और 69वीं बीपीएससी की परीक्षा मई में संभावित है.