Lok Sabha Election 2024: Tejashwi Yadav और Akhilesh Yadav का कांग्रेस को नसीहत
Mar 27, 2023, 19:18 PM IST
Lok Sabha Elections 2024: नीतीश कुमार के संजय मयूख के घर के दौरे से बिहार का राजनीतिक माहौल गरमा गया है. साथ ही सभी क्षेत्रीय दलों के अध्यक्षों ने मिशन 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को एक बार फिर नसीहत दी है. उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा है कि जहां क्षेत्रीय पार्टी मजबूत है, उसे ड्राइविंग सीट मिलनी चाहिए. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस को सियासी नसीहत देते हुए कहा है कि कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टियों को आगे बढ़ाना चाहिए और उनके साथ खड़ा होना चाहिए. तभी बीजेपी को केंद्र से उखाड़ा जा सकता है. इसी मकसद से विपक्ष एकजुट होने की बात कर रहा है. लेकिन अब सवाल यह है कि क्या कांग्रेस तेजस्वी और अखिलेश की सलाह मानेगी और कांग्रेस क्षेत्रीय दल को मौका देगी.