लहरों में फंसे बच्चे का Crocodile से सामना
Aug 26, 2022, 07:33 AM IST
Crocodiles And The Fighter Kid Viral Video: सोशल मीडिया पर चंबल नदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखते हुए एक पल के लिए आप भी कांप उठेंगे, दरअसल मगरमच्छ, बाढ़ के पानी में फंसे एक बच्चे पर बस हमला करने ही वाला था...लेकिन बच्चे की हिम्मत और रेस्क्यू टीम की तेजी के आगे मगरमच्छ जीत न सका...देखिए 30 सेकंड की खौफनाक वीडियो !