मोतिहारी में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग.यात्रियों में मची अफरा-तफरी
Jul 03, 2022, 09:44 AM IST
पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) के भेलाही स्टेशन के करीब पुल संख्या 39 के पास ट्रेन के ईंजन में अचानक आग लग गई.जिससे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया...किसी भी हताहत की ख़बर नहीं है... ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज ( Narkatiaganj ) जा रही थी...देखिए पूरी ख़बर...