Diwali Rangoli 2023: रंगोली प्रतियोगिता में दिखी देशभक्ति की झलक, लोगों ने बनाया चंद्रयान 3
Nov 06, 2023, 12:52 PM IST
Diwali Rangoli 2023: सीवान में रोशनी के त्योहार दिवाली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. दिवाली पर घर का जगमगाना तो बनता ही है, लेकिन बिना रंगोली के दिवाली अधूरी सी लगती है. ऐसे में शहर के शिव व्रत साह ने छठ घाट पर रंगोली प्रतियोगिता कराया गया. जहां प्रतिभागियों ने रंगोली के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतिभागियों ने देश भक्ति की झलक दिखाते हुए चंद्रयान को भी रंगोली में बनाया. वहीं कई प्रतिभागियों ने कलश, दीया और मोर पक्षी को भी रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किया है. रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है, ऐसा माना जाता है कि घर में रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं.