Bhojpur में मुर्गे से लदा ट्रक पलटा, घायलों को छोड़...मुर्गे लूटने लगे लोग
Aug 29, 2022, 09:44 AM IST
भोजपुर जिले में मुर्गे से लदा एक पिकअप ट्रक पलट गया जिसके बाद देखते ही देखते स्थानीय लोगों ने पिकअप पर लदे सभी मुर्गों को लूटना शुरू कर दिया...मामला गजराज गंज थाना क्षेत्र के गजराजगंज मोड़ का है जहां बक्सर से आरा की तरफ आ रहा एक मुर्गे से लदा पिकअप ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमके चलते ड्राइवर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, पिकअप को पलटा देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और तो गए लेकिन मदद के बजाए मुर्गे लूटने में लग गए...देखिए पूरी वीडियो !