Bihar के Barauni में लगता है सांपों का अनोखा मेला
Jul 19, 2022, 06:44 AM IST
देश में मान्यताओं के हिसाब से नागपंचमी के दिन सांपों की पूजा अर्चना की जाती हैं...नाग पंचमी के बीच इन परंपराओं में बेगूसराय मंसूरचक प्रखंड के आगापुर गांव में आज भी एक ऐसी ही परंपरा जीवंत है जो अद्भुत ही नहीं बेहद साहसिक भी है...नागपंचमी के दिन ताल तलैया नदी पोखर से जहरीले और विषैले सैकड़ों की संख्या में सांप पकड़ने की यह परंपरा बेहद ही खतरनाक और आकर्षक भी है जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग आते है...इस अवसर पर आयोजित मेला इलाके ही नही बिहार का एक खास मेला होता है जिसे देखने के लिए लोग विभिन्न जगहों से आते हैं...इस संबंध में बताया जाता है की मंसूरचक प्रखंड के आगापुर गांव में हर साल सांपों का मेला लगता है...