नवरात्रा के मौके पर यहां दिखी अनोखी तस्वीर, सीने पर कलश रखकर श्रद्धालु कर रहे है मां की आराधना
Oct 18, 2023, 13:33 PM IST
भक्ति में शक्ति का नजारा हर वर्ष नवरात्रि में देखने को मिलता है. इस वर्ष जहानाबाद शहर के विशुनगज स्थित मां जगजननी देवी मंदिर में कलश स्थापना की अनोखी तस्वीर सामने आई है. यहां के एक श्रद्धालु अपने सीने पर कलश को रखकर अगले नौ दिनों तक माता की आराधना करने में जुटे हैं. यहां श्रद्धालु पिछले 12 सालों से अपने सीने पर ही कलश रखकर आराधना करते नजर आ रहे हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि वह पिछले 12 वर्षों से नवरात्र के मौके पर सीने पर कलश रखकर नौ दिन तक मां की आराधना करते आ रहे हैं.