सियासी सस्पेंस पर JMM बोली- `लगता है चिट्ठी आई ही नहीं`
Sep 14, 2022, 07:00 AM IST
झारखंड में जारी सियासी सस्पेंस खत्म ( Jharkhand Political Crisis) होने का नाम नहीं ले रहा, इन सब के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है....माना जा रहा था कि सोमवार को सीएम हेमंत और विधायक बसंत सोरेन की सदस्यता पर फैसला आ सकता है लेकिन राजभवन की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई, जिसके बाद JMM ने कहा कि 'ऐसा लगता है कि चिट्ठी आई ही नहीं हैं, क्योंकि अगर ऐसा कुछ होता तो बीजेपी तिल का ताड़ बना देती'...देखिए पूरी रिपोर्ट !