आज का कुम्भ दैनिक राशिफल 24 नवंबर 2022 : मेहमानों का आगमन
Nov 24, 2022, 07:22 AM IST
कुंभ- पूर्ण रूप से समर्पित होकर किसी भी काम को करेंगे और जब तक पूर्ण नहीं होता, आप रुकेंगे नहीं. मेहमानों का आगमन होगा. आप उनका स्वागत- सत्कार पूरे जोश व समर्पित भाव से करेंगे. क्या करें: आज आप मन की शांति के लिए इसी कन्या को भोजन कराएं और यथाशक्ति दक्षिण दें. क्या ना करें. किसी भी गरीब या बुजुर्ग व्यक्ति का दिल ना दुखाए उसे जाने अनजाने में कोई ठेस ना पहुंचाएं हो सके तो मदद करें. उपाय- काली वस्तु, काला कपड़ा तथा सरसों का दान करें.