आज का मेष दैनिक राशिफल 13 दिसंबर 2022 : व्यापार में किसी को उधार न दें
Dec 12, 2022, 22:33 PM IST
मेष राशि-अपने लक्ष्य प्राप्ति की दौड़ में आप कुछ हद तक तनावग्रस्त हो सकते है. आध्यात्मिकता की तरफ हल्का सा रूझान भी आपको राहत दिलाएगा. मेष- मास प्रारम्भ में कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. पैसा तो आएगा, परंतु खर्च हो जाएगा. जितनी तीव्रता से आएगा, उतनी ही तीव्रता से पैसा खर्च भी हो जाएगा. क्या करें- जरूरी कार्य पर जाने से पहले तुलसी को हाथ जोड़कर निकले. क्या नहीं करें-व्यापार में किसी को उधार ना दे. उपाय- कार्य से घर जाते वक्त कुछ न कुछ खरीद कर घर लेकर जाएं, खाली हाथ ना जाएं.