आज का मेष दैनिक राशिफल 14 दिसंबर 2022 : शत्रु पक्ष प्रबल रहेगा
Dec 14, 2022, 13:22 PM IST
मेष- मित्र वर्ग सहायक सिद्ध होंगे. शत्रु पक्ष प्रबल होगा. भौतिक सुख-सुविधाओं का भरपूर उपयोग कर पाएंगे. घर की मरम्मत, रंग-रौगन संबंधी कार्य पर खर्च कर सकते है. माता-पिता के स्वास्थ्य के लिए यह समय मध्यम रहेगा, अतः विशेष ध्यान रखे. क्या करें-आप इस समय आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे, अतः इस समय आप भरपूर काम करेंगे. क्या नहीं करें-दोस्तो से ज्यादा गपशप ना ही करें तो अच्छा है. उपाय- विष्णु मंदिर में लहराती हुई पताका लगायें.