आज का मेष दैनिक राशिफल 8 दिसंबर 2022 : परिवार आपकी प्राथमिकता रहेगा
Dec 08, 2022, 08:00 AM IST
मेष राशि -पति पत्नी के बीच में संबंध मधुर रहेंगे परिवार आपकी प्राथमिकता पर रहेगा. क्या करें -परिवार के सदस्यों से बेहतर संवाद कायम करें. क्या ना करें -माता पिता और गुरुजनों का अपमान ना करें. उपाय- एक मुट्ठी चने की दाल अपने ऊपर से उतारकर पक्षियों को चुगावे.