आज का मेष दैनिक राशिफल 24 नवंबर 2022 : षडयंत्र का शिकार होंगे
Nov 24, 2022, 07:22 AM IST
मेष-आप किसी गुप्त कार्य योजना या षडयंत्र का शिकार होंगे. उच्चाधिकारी आपके कार्य से नाराज होंगे. सेवानिवृत्ति या पेंशन संबंधी कार्य आसानी से पूर्ण होंगे. क्या करें- आर्थिक जीवन में थोड़ा बदलाव लाएं जिससे पैसों का निवेश हो सके. क्या नहीं करें- अनर्गल वार्तालाप नहीं करें. उपाय-सुंदरकाण्ड का पाठ करें. श्री हनुमान जी की तस्वीर के आगे चमेली के तेल का दीपक करें.