आज का मेष दैनिक राशिफल 29 नवंबर 2022 : सब्जियां और फल खाएं
Nov 29, 2022, 09:11 AM IST
मेष-आपके लिए आज का दिन अधिकांशतः शुभ एवं उन्नतिकारक रहेगा. शुरूआत सकारात्मकता से परिपूर्ण रहेगी. कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी. क्या करें- ज्यादा से ज्यादा सब्जी व फल खाएं. क्या नहीं करें- मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान नहीं रखें, इससे पड़ोसी शत्रु हो जाते है. उपाय-वट वृक्ष के पत्ते पर घी व सिंदूर से लक्ष्मी मंत्र लिखकर अपने पास रखें.