आज का कर्क दैनिक राशिफल 11 दिसंबर 2022 : विवाद की स्थिति भी बन सकती है
Dec 10, 2022, 23:33 PM IST
Cancer daily Horoscope 11 December 2022: समय आपके पक्ष में है. मानसिक शांति मिलेगी,हालांकि बड़े भाई या बहन से किसी बात को लेकर तकरार या विवाद की स्थिति भी बन सकती है. क्या करें-किसी भी मामले में गोपनीयता का ध्यान रखें. अपने राज दबाकर रखें. क्या ना करें- क्रोध या आवेश में स्वयं का बिगाड़ हो सकता है इसलिए इस पर काबू रखें क्रोध ना करें. उपाय- मोती धारण करें साथ ही प्रातः काल 9 वर्ष से कम आयु की कन्या को दूध पिलाएं.