आज का कर्क दैनिक राशिफल 13 दिसंबर 2022 : धन की प्राप्ति होगी
Dec 12, 2022, 22:33 PM IST
कर्क राशि-आज मन में व शरीर में आलस्य का भाव विद्यमान रहेगा. व्यापार में नए निवेश से बचे. धन की प्राप्ति होगी. कहीं बाहर भी जा सकते है. वैवाहादि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वैवाहिक समारोह में जाने की तैयारियां मन को सुकून व आनन्द देगी, इस दौरान खानपान का ध्यान रखें. क्या करें- जीवन के हर पहलू को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखें. क्या नहीं करें- अनजान व्यक्तियों को घर में नहीं आने दे. उपाय- रात्रि को तांबे के बर्तन में जल भरकर रखें प्रातःकाल उस जल को पीपल में विसर्जित कर दें.