आज का कर्क दैनिक राशिफल 29 नवंबर 2022 : महत्वपूर्ण कार्यों में निर्णय लेंगे
Nov 28, 2022, 21:44 PM IST
कर्क-आपके लिए सामान्य सुख एवं उन्नतिकारक रहेगा. कार्यक्षेत्र में बाधाओं के बावजूद सामान्य लाभ होता रहेगा. अपनी सोच-समझ से महत्वपूर्ण कार्यों में निर्णय लेंगे, किसी के बहकावे में नहीं आएंगे. क्या करें- रात्रि को सोने से पहले रसोई घर में पानी की बाल्टी भरकर रखें. क्या नहीं करें- फल खाने के बाद या सब्जी का कचरा गंदे कचरे के साथ ना डाले उसे सीधा गाय को दे. उपाय-दाहिने हाथ पर छः बार मोली लपेटकर बांधे व दूसरे दिन उसे जल में छोड़े.