आज का कर्क दैनिक राशिफल 6 दिसंबर 2022 : नए अध्याय की शुरूआत करेंगे
Dec 05, 2022, 22:44 PM IST
कर्क-आपके आकर्षक व्यक्तित्व की छाप लोगों के मन-मस्तिष्क पर पड़ेगी. आय के स्त्रोत व साधनों में वृद्धि होगी. समय उत्तम है. आपको कुछ मामलों में समझोते का रूख अपनाना पड़ेगा. शत्रु आपकी आलोचना व निंदा करेंगे. आप अपने जीवन का एक अध्याय समाप्त कर नए अध्याय की शुरूआत करेंगे. क्या करें-अपनी रचनात्मक क्षमता को बरकरार रखें. क्या नहीं करें- वाहन तेज गति से नहीं चलाएं. उपाय-श्री हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार करें.