आज का कर्क दैनिक राशिफल 7 दिसंबर 2022 : पिता पुत्र में अनबन
Dec 06, 2022, 20:22 PM IST
कर्क-व्यापार में कोई बड़ा आर्डर आपके हाथ से निकल जाएगा. पिता-पुत्र में अनबन रहेगी. परिवार में वातावरण तनावपूर्ण रहेगा. ज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहेंगे. क्या करें- महादेव जी भांति जीवन में जहर पीना सीखें. हर स्थिति के लिए तैयार रहे. क्या नहीं करें- रिश्तों में बराबरी नहीं करें. उपाय-श्री शिव महिम्न का पाठ करें.