आज का मकर दैनिक राशिफल 13 दिसंबर 2022 : स्थिति में सुधार हो सकता है
Dec 13, 2022, 08:33 AM IST
मकर राशि-विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई में मेहनत में कमी आने से परिणाम सुखद नहीं होंगे. समय रहते अपन ध्यान पढ़ने में लगाएं तो स्थिति सुधर सकती है. आपके हाथों राजकीय कार्य सम्पन्न होंगे. तरक्की में आ रही बाधाएं समाप्त होगी. क्या करें- जहां तक हो सके आसपास के लोगों की मदद करें. क्या नहीं करें- दूसरों के घरेलु मामलों में बिना मांगे सलाह ना दे. उपाय- ‘‘श्री संकटनाश गणेश स्तोत्र’’ का पाठ करें.