आज का मिथुन दैनिक राशिफल 11 दिसंबर 2022: आपका भाग्य रूठ सकता है
Dec 10, 2022, 19:55 PM IST
मिथुन राशि- जिस व्यक्ति पर आप अधिक भरोसा करते हैं उसकी विश्वसनीयता पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग सकता है. कामकाजी महिलाओं के लिए समय पक्ष में है. क्या करेंरू-कोर्ट कचहरी के मामलों में समझौता कर लेने में ही समझदारी है. क्या ना करेंरू-किसी भी धार्मिक स्थल पर गंदगी ना करें. भोजन में झूठा ना छोड़े इससे आपका भाग्य रूठ सकता है. उपाय- हरी वस्तुओं का दान करें. यथासंभव गाय को चारा खिलाएं.