आज का मिथुन दैनिक राशिफल 13 दिसंबर 2022 : झूठ का प्रयोग न करें
Dec 12, 2022, 22:33 PM IST
मिथुन राशि-आप समय का उचित लाभ उठाएंगे. चारों तरफ आपकी वाहवाही होगी. विद्यार्थी वर्ग का मन पढ़ाई से हटेगा, किन्तु थोड़ा ध्यान, मेडिटेशन करने से पुनः ज्ञानार्जन कर पाएंगे. परीक्षा का डर मन से निकालकर पढ़ाई करेंगे तो बहुत कुछ कर पाएंगे. क्या करें-बच्चों को अपनी भारत की संस्कृति के बारे में जानकारी दे. क्या नहीं करें- स्वयं के लाभ के लिए कभी भी झूठ का प्रयोग नहीं करें. उपाय-सोते समय किसी सफेद कागज में थोड़ा सा कपूर रखें और प्रातः उसे घर से बाहर जला दें.