आज का मिथुन दैनिक राशिफल 28 नवंबर 2022 : बहसबाजी से बचें
Nov 27, 2022, 19:22 PM IST
मिथुन- आपके लिए मिश्रित फल युक्त रहेगा, मास के पूर्वार्द्ध में कार्यक्षेत्र आदि में संघर्ष रहेगा, सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. अनावश्यक तर्क-वितर्क आदि से बचें. उपाय-पैतृक संपत्ति हेतु बुधवार को हरे मूंग गीली मिट्टी में दबायें.